आज महेंद्र कपूर जी का गाया हुआ एक बहुत सुंदर गीत याद आ रहा है। यह गीत फिल्म-किस्मत के लिए ओ.पी.नैयर जी के संगीत निर्देशन में तैयार किया गया था। गीत के लेखक थे – श्री एस. एच. बिहारी जी।
पहले प्रस्तुत है, इस गीत का अंग्रेजी रूपांतर, जो मैंने करने का प्रयास किया है-
There are Lacs of people here-
Who consider themselves to be big-hearted,
but I am not getting love –
The affirmation of being in love
Is not visible in their eyes .
I visited so many close gatherings-
Many a times,
tried to get deep into every heart,
and sang on all type of musical instruments.
But my heart did not get solace anywhere,
O dear, I always remained alone in this world.
Tell me where should take this heart of mine,
If you permit me so-
Then let me become yours only.
Tell me with a smile-
Whatever way your heart tells you to proceed.
और अब प्रस्तुत है ये खुबसूरत गीत, अपने मूल रूप में-
लाखों है यहाँ दिल वाले
और प्यार नहीं मिलता
आँखों में किसी की वफ़ा का
इक़रार नहीं मिलता
महफ़िल महफ़िल जा देखा
हर दिल में समा कर देखा
हर साज़ पे गा कर देखा
दिल को कहीं, चैन ना मिला
मैं तो दुनिया में प्यारे, अकेला ही रहा
लाखों है यहाँ दिल वाले…
इस दिल को कहाँ ले जाएँ
कुछ आप अगर फ़रमाएं
तो आप के हम हो जाएँ
कह दो हमें हंसके ज़रा
अजी जो कुछ भी दिल ने तुम्हारे है कहा
लाखों है यहाँ दिल वाले…।
आज के लिए इतना ही।
नमस्कार।
*********
Leave a Reply