जब मुझे भय सताता है

आज भी मैं विख्यात अंग्रेजी कवि जॉन कीट्स की अंग्रेजी भाषा में लिखी गई एक और कविता का भावानुवाद और उसके बाद मूल अंग्रेजी कविता प्रस्तुत करने का प्रयास करूंगा। आज के लिए पहले प्रस्तुत है मेरे द्वारा किया गया कविता का भावानुवाद-

 

जॉन कीट्स

जब मुझे भय सताता है

 

जब मुझे ऐसे भय सताते हैं, कि शायद मेरा जीवन ही समाप्त हो जाए
इससे पहले कि मेरी कलम, मेरे मन में कुलबुलाती रचनाओं को कागज़ पर उतार पाए,
इससे पहले कि मेरी रचनाओं से भरी पुस्तकें, ऐसे जमा हो जाएं,
जैसे अनाज भंडार में तैयार अनाज भरा होता है;
जब मैं रात के सितारों से भरे चेहरे पर,
अत्यधिक रोमांस के विशाल बादलों से भरे चिह्न देखूं,
और यह सोचूं, कि शायद अवसर के जादुई प्रभाव की बदौलत
इनकी छायाओं तक पहुंचने के लिए मैं जीवित न रहूं;
और जब मुझे ऐसा लगता है कि, घंटे भर के जीवन वाला सुघड़ जीव,
शायद मैं तुम्हे अधिक समय तक नहीं देख पाऊंगा,
परीलोक जैसी शक्तियों में कभी आनंद नहीं आता
तुच्छ किस्म के प्रेम जैसा; – और तब किनारे पर
विशाल विश्व के तट पर मैं अकेला खड़ा हूँ, और सोचता हूँ,
जब तक कि प्रेम और प्रसिद्धि, शून्य में विलीन नहीं हो जाते।

 

और अब वह अंग्रेजी कविता, जिसके आधार मैं भावानुवाद प्रस्तुत कर रहा हूँ- 

 

John Keats

When I Have Fears

 

When I have fears that I may cease to be
Before my pen has glean’d my teeming brain,
Before high-piled books, in charactery,
Hold like rich garners the full ripen’d grain;
When I behold, upon the night’s starr’d face,
Huge cloudy symbols of a high romance,
And think that I may never live to trace
Their shadows, with the magic hand of chance;
And when I feel, fair creature of an hour,
That I shall never look upon thee more,
Never have relish in the faery power
Of unreflecting love; – then on the shore
Of the wide world I stand alone, and think
Till love and fame to nothingness do sink.

नमस्कार।

                                 ************

 

2 responses to “जब मुझे भय सताता है”

  1. A nice translation.

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: