अंतिम पर्दा – रवींद्रनाथ ठाकुर

आज, मैं फिर से भारत के नोबल पुरस्कार विजेता कवि गुरुदेव रवींद्र नाथ ठाकुर की एक और कविता का अनुवाद प्रस्तुत कर रहा हूँ। यह उनकी अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित जिस कविता का भावानुवाद है, उसे अनुवाद के बाद प्रस्तुत किया गया है। मैं अनुवाद के लिए अंग्रेजी में मूल कविताएं सामान्यतः ऑनलाइन उपलब्ध काव्य संकलन- ‘PoemHunter.com’ से लेता हूँ। लीजिए पहले प्रस्तुत है मेरे द्वारा किया गया उनकी कविता ‘Last Curtain’ का भावानुवाद-

 

 

गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की कविता

 

अंतिम पर्दा

 

मैं जानता हूँ कि एक दिन आएगा
जब मैं इस धरती को और नहीं देख पाऊंगा,
और मेरा जीवन शांतिपूर्वक विदा ले लेगा,
मेरी आंखों पर अंतिम पर्दा डालते हुए।

 

परंतु तब भी सितारे रात्रि में धरती को निहारेंगे,
और सुबहें भी पहले की तरह उगती रहेंगी,
और बीतता समय हाँफता हुआ आनंद और दर्द बांटता रहेगा।

 

जब भी मैं अपने क्षणों के समापन के बारे में सोचता हूँ,
क्षणों की यह बाधा दूर हो जाती है,
और मैं मृत्यु का प्रकाश देखता हूँ
तुम्हारी दुनिया, अपनी बेपरवाह संपदा से युक्त।
दुर्लभ है इसका विनम्रतम आसन,
दुर्लभ है जहाँ सहजतम जीवन भी।

 

वे चीजें जिनके लिए मैं बेकार लालसा करता रहा,
और चीजें जो मुझे मिलीं
—उनको आगे जाने दो।
परंतु मुझे वास्तव में स्वामी बनने दो
उन वस्तुओं का, जिनका मैं हमेशा तिरस्कार
और अनदेखी करता रहा।

 

-रवींद्रनाथ ठाकुर

 

और अब वह अंग्रेजी कविता, जिसके आधार मैं भावानुवाद प्रस्तुत कर रहा हूँ-

 

Last Curtain

I know that the day will come
when my sight of this earth shall be lost,
and life will take its leave in silence,
drawing the last curtain over my eyes.
Yet stars will watch at night,
and morning rise as before,
and hours heave like sea waves casting up pleasures and pains.
When I think of this end of my moments,
the barrier of the moments breaks
and I see by the light of death
thy world with its careless treasures.
Rare is its lowliest seat,
rare is its meanest of lives.
Things that I longed for in vain
and things that I got
—let them pass.
Let me but truly possess
the things that I ever spurned
and overlooked.

-Rabindranath Tagore

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार।

************

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: