तुम रहे हो द्वीप जैसे!

आज एक बार फिर मैं हिन्दी के श्रेष्ठ गीतकार और कवि सम्मेलनों के बहुत अच्छे संचालक श्री सोम ठाकुर जी का एक गीत शेयर कर रहा हूँ| यह मेरा सौभाग्य है कि सोम जी को कई बार अपने कवि सम्मेलनों में आमंत्रित करने और उनका काव्य पाठ सुनने का अवसर मुझे मिला था|
लीजिए, आज प्रस्तुत है श्री सोम ठाकुर जी का यह गीत –

तुम रहे हो द्वीप जैसे, मैं किनारे सा रहा,
पर हमारे बीच में है सिंधु लहराता हुआ|

शीश काटे शब्द रहते हैं तुम्हारे होंठ पर
लाख चेहरे है मगर मेरी अकेली बात के
दिन सुनहले है तुम्हारे स्वप्न तक उड़ते हुए
पंख है नोंचे हुए मेरी अंधेरी रात के
सिर्फ़ मेरी बात में शाकुंतलों की गंध है
तुम रहे खामोश, मैं हर बात दोहराता हुआ|

छेड़कर एकांत मेरा शक्ल कैसी ले रही है
लाल -पीली सब्ज़ यादों से तराशी कतरने
ला रही कैसी घुटन का ज्वार ये पुरवाइयाँ
तेज़ खट्टापन लिए हैं दोपहर की फिसलनें
भीगता हूँ गर्म तेजाबी लहर में दृष्टि तक
वक्त गलता है तपी बौछार छहराता हुआ|

शोर कैसा है, न जिसको नाम मैं दे पा रहा
है अजब आकाश, ऋतुए हो गई हैं अनमनी
झनझनाती है ज़ेह्न मेरा लपकती बिजलियाँ
एक आँचल है मगर, बाँधे हुए संजीवनी
थरथराती भूमि है पावो-तले, पर शीश पर
टूटता आकाश है घनघोर घहराता हुआ|

चाँदनी तुमने सुला दी विस्मरण की गोद में
बात हम कैसे रूपहली यादगारों की करें
एक दहशत खोजती रहती मुझे आठों प्रहर
किस लहकते रंग से गमगीन रांगोली भरे
तुम रहे हर एक सिहरन को विदा करते हुए
मैं दबे तूफान अपने पास ठहराता हुआ|

मैं न पढ़ पाया कभी सायं नियम की संहिता
मैं जिया कमज़ोरियों से आसुओं से, प्यार से
साथ मेरे चल रहा है काल का बहरा बधिक
चीरता है जो मुझे हर क्षण अदेखी धार से
देवता बनकर रहे तुम वेदना से बेख़बर
मैं लिए हूँ घाव पर हर घाव घहराता हुआ|


(आभार- एक बात मैं और बताना चाहूँगा कि अपनी ब्लॉग पोस्ट्स में मैं जो कविताएं, ग़ज़लें, शेर आदि शेयर करता हूँ उनको मैं सामान्यतः ऑनलाइन उपलब्ध ‘कविता कोश’ अथवा ‘Rekhta’ से लेता हूँ|)

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार|
********

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: