आज एक बार फिर से मैं राष्ट्रप्रेम, महात्मा गांधी जी आदि पर कुछ अमर रचनाएं देने वाले प्रसिद्ध कवि स्वर्गीय सोहनलाल द्विवेदी जी की एक कविता प्रस्तुत कर रहा हूँ| उनकी कुछ कविताएं मैंने पहले भी शेयर की हैं|
लीजिए आज प्रस्तुत है स्वर्गीय सोहनलाल द्विवेदी जी की यह कविता –

भारत तू है हमको प्यारा,
तू है सब देशों से न्यारा।
मुकुट हिमालय तेरा सुन्दर,
धोता तेरे चरण समुन्दर।
गंगा यमुना की हैं धारा,
जिनसे है पवित्र जग सारा।
अन्न फूल फल जल हैं प्यारे,
तुझमें रत्न जवाहर न्यारे!
राम कृष्ण से अन्तर्यामी,
तेरे सभी पुत्र हैं नामी।
हम सदैव तेरा गुण गायें,
सब विधि तेरा सुयश बढ़ायें।
(आभार- एक बात मैं और बताना चाहूँगा कि अपनी ब्लॉग पोस्ट्स में मैं जो कविताएं, ग़ज़लें, शेर आदि शेयर करता हूँ उनको मैं सामान्यतः ऑनलाइन उपलब्ध ‘कविता कोश’ अथवा ‘Rekhta’ से लेता हूँ|)
आज के लिए इतना ही,
नमस्कार|
********
Leave a Reply