हिन्दी काव्य मंचों के एक अत्यंत लोकप्रिय कवि रहे स्वर्गीय रामावतार त्यागी जी का एक प्रसिद्ध गीत आज शेयर कर रहा हूँ, जिसमें कवि ऐसे भाव व्यक्त करता है कि अपने महान राष्ट्र के लिए सब कुछ समर्पित करने के बाद भी हम उसका ऋण नहीं उतार सकते|
लीजिए प्रस्तुत है राष्ट्रप्रेम की भावना से भरपूर यह गीत –

मन समर्पित, तन समर्पित,
और यह जीवन समर्पित।
चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ।
माँ तुम्हारा ऋण बहुत है, मैं अकिंचन,
किंतु इतना कर रहा, फिर भी निवेदन-
थाल में लाऊँ सजाकर भाल मैं जब भी,
कर दया स्वीकार लेना यह समर्पण।
गान अर्पित, प्राण अर्पित,
रक्त का कण-कण समर्पित।
चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ।
माँज दो तलवार को, लाओ न देरी,
बाँध दो कसकर, कमर पर ढाल मेरी,
भाल पर मल दो, चरण की धूल थोड़ी,
शीश पर आशीष की छाया धनेरी।
स्वप्न अर्पित, प्रश्न अर्पित,
आयु का क्षण-क्षण समर्पित।
चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ।
तोड़ता हूँ मोह का बंधन, क्षमा दो,
गाँव मेरे, द्वार-घर मेरी, ऑंगन, क्षमा दो,
आज सीधे हाथ में तलवार दे-दो,
और बाऍं हाथ में ध्वज को थमा दो।
सुमन अर्पित, चमन अर्पित,
नीड़ का तृण-तृण समर्पित।
चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ।
आज के लिए इतना ही,
नमस्कार|
*********
11 replies on “चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ!”
बेहतरीन प्रख्यात लेखकों की रचनाएं आप हम सबसे साझा कर रहें उसके लिए आपका दिल से धन्यवाद
Thanks and welcome Zoya ji.
बहुत ही अच्छी कविता…कक्षा 8 में पढ़ी थी…पुन पढ़कर बहुत अच्छा लगा
Dhanyavad ji.
Bahut Khub krishna ji
Thanks a lot Priyashi ji.
School yaad aa gaya
Thanks for sharing
Welcome and thanks ji.
Bahut khub
Bahut Bahut dhanyawad ji.