कोरोना की महामारी के माहौल में यह साल गुज़र गया और आखिर आ ही गया नया साल! एक पुरानी ब्लॉग पोस्ट को संशोधित रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ|
नववर्ष का शिशु, धरती पर अपने नन्हे पांव रख चुका है, इसकी अगवानी कीजिए।

आज ज्ञान बघारने का समय नहीं है, यह सोचें कि क्या है जो पिछले वर्ष चाहकर भी नहीं हासिल कर पाए, और इरादा बनाएं वह उपलब्धि इस वर्ष प्राप्त करने की!
किसी कवि की पंक्तियां याद आ रही हैं-
आने वाले स्वागत
जाने वाले विदा,
अगले चौराहे पर-
इंतज़ार,
शुक्रिया।
और कुछ पंक्तियां किशन ‘सरोज’ जी की ऐसे ही याद आ रही हैं-
भावुकता के कैसे केश संवारे जाएं,
कैसे इन घड़ियों के चित्र उतारे जाएं,
लगता है मन की आकुलता का अर्थ यही,
आगत के आगे हम हाथ पसारे जाएं।
वैसे आकुलता की बात नहीं, उल्लास की बात है, लेकिन आगत के आगे तो हाथ पसारे जाना है।
बस यही कामना है कि नए साल में ऐसी परिस्थितियाँ न रहें, जैसी इस वर्ष रहीं और जल्दी ही हम सब एक स्वस्थ और समृद्धिपूर्ण परिवेश में, बिना नकाब लगाए जी सकें|
नए वर्ष में हम स्नेह और स्वाभिमान दोनों को साथ लेकर आगे बढें।
सभी सुखी हों। सभी का कल्याण हो। इन भावनाओं के साथ, पुनः
नववर्ष की मंगल कामनाएं।
नमस्कार।
********
22 replies on “नववर्ष 2021 !”
Happy new year!
Thanks Deepak ji, Happy New year to you too.
Thank you!!
Welcome ji.
Happy New Year
Happy New year to you too.
Happy New Year
Happy New year to you too Sir.
Happy New Year, Krishnaji.. Your London trip Posts are very interesting!
Thanks a lot ji, Very Happy New year to you.
Happy 2021
Happy New year to you too.
हैप्पी न्यू ईयर
2021
Thanks, Happy New year to you too.
Thenks सर जी
Welcome ji.
I couldn’t read your posts friend.
Wishing You good health and a Happy New Year 2021
Thanks a lot. Wish you a very Happy New year-2021.
Happy new year sir!
Thanks, Wish you a very Happy New year.
Wishing You good health and Happy New Year 2021