आज फिर से मैं हिन्दी काव्य मंचों के एक प्रमुख हस्ताक्षर रहे स्वर्गीय रमानाथ अवस्थी जी की एक रचना शेयर कर रहा हूँ| इस रचना में अवस्थी जी ने यही व्यक्त किया है कि हमारी व्यक्तिगत आस्थाएँ, आकांक्षाएँ और धार्मिक रुझान कुछ भी हों, हमारे लिए सबसे पहले देश का स्थान है|

लीजिए प्रस्तुत है स्वर्गीय रमानाथ अवस्थी जी की यह रचना-
जो आग जला दे भारत की ऊँचाई,
वह आग न जलने देना मेरे भाई ।
तू पूरब का हो या पश्चिम का वासी
तेरे दिल में हो काबा या हो काशी
तू संसारी हो चाहे हो सन्यासी
तू चाहे कुछ भी हो पर भूल नहीं
तू सब कुछ पीछे, पहले भारतवासी ।
उन सबकी नज़रें आज हमीं पर ठहरीं
जिनके बलिदानों से आज़ादी आई ।
जो आग जला दे भारत की ऊँचाई,
वह आग न जलने देना मेरे भाई ।
तू महलों में हो या हो मैदानों में
तू आसमान में हो या तहखानों में
पर तेरा भी हिस्सा है बलिदानों में
यदि तुझमें धड़कन नहीं देश के दुख की
तो तेरी गिनती होगी हैवानों में ।
मत भूल कि तेरे ज्ञान सूर्य ने ही तो
दुनिया के अँधियारे को राह दिखाई ।
जो आग जला दे भारत की ऊँचाई,
वह आग न जलने देना मेरे भाई ।
तेरे पुरखों की जादू भरी कहानी
गौतम से लेकर गाँधी तक की वाणी
गंगा जमना का निर्मल-निर्मल पानी
इन सब पर कोई आँच न आने पाए
सुन ले खेतों के राजा, घर की रानी ।
भारत का भाल दिनों-दिन जग में चमके
अर्पित है मेरी श्रद्धा और सच्चाई ।
जो आग जला दे भारत की ऊँचाई,
वह आग न जलने देना मेरे भाई ।
आज़ादी डरी-डरी है आँखें खोलो
आत्मा के बल को फिर से आज टटोलो
दुश्मन को मारो, उससे मत कुछ बोलो
स्वाधीन देश के जीवन में अब फिर से
अपराजित शोणित की रंगत को घोलो ।
युग-युग के साथी और देश के प्रहरी
नगराज हिमालय ने आवाज़ लगाई ।
जो आग जला दे भारत की ऊँचाई,
वह आग न जलने देना मेरे भाई ।
आज के लिए इतना ही
नमस्कार|
******
3 replies on “सुन ले खेतों के राजा, घर की रानी !”
बेहतरीन पंक्तियाँ। धन्यवाद साझा करने कब लिए।
Thanks a lot Madhusudan ji.
Swagat Sir.