फिल्म जगत के बहुत प्रसिद्ध और सफल गीतकार रहे हैं आनंद बख्शी साहब| उन्होंने बहुत बड़ी संख्या में गीत लिखे हैं, जिनमें कुछ बहुत हल्के-फुल्के भी थे और कुछ गीत बहुत शानदार थे|

आज मैं आनंद बख्शी साहब का यह गीत शेयर कर रहा हूँ जो बहुत सुंदर और भावपूर्ण है, यह गीत फिल्म- अमर प्रेम से है और राजेश खन्ना जी पर फिल्माया गया था| आर डी बर्मन जी के संगीत निर्देशन में यह गीत किशोर कुमार जी ने गाया है|
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना,
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना|
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना|
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई,
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई|
फिर क्यूँ संसार की बातों से, भीग गये तेरे नयना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना|
हमको जो ताने देते हैं, हम खोए हैं इन रंगरलियों में,
हमने उनको भी छुप छुपके, आते देखा इन गलियों में,
ये सच है झूठी बात नहीं, तुम बोलो ये सच है ना|
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना|
आज के लिए इतना ही
नमस्कार|
******
2 replies on “लोगों का काम है कहना!”
Lyrics are so true I like it. In a very simple way it’s been written, yet so deep and meaningful.
Thanks for sharing posts like these !!
Thanks a lot ji, very true.