आज मैं गोवा की एक बेहद खूबसूरत बीच – ‘आरंबोल’ के बारे में बात करूंगा| पिछले कई वर्षों से गोवा के पंजिम नगर में रह रहा हूँ, और इसके बारे में भी हमेशा दुविधा में रहता हूँ कि इसे ‘पणजी’ कहूँ या ‘पंजिम’ कहूँ, क्योंकि ये दोनों नाम ही लिखे मिल जाते हैं|

हाँ तो गोवा में मीरामार बीच तो हमारे घर के सामने ही है, ऐसे कि हमारी बाल्कनी से ही ‘बीच’ दिखाई देती है| शाम को बीच पर ही टहलने जाता हूँ, और जब किसी को फोन पर बड़े उत्साह से बोलते हुए सुनता हूँ- ‘गोवा में हूँ, मीरामार बीच पर’ तो खयाल आता है कि अरे मैं तो यहाँ ही रहता हूँ|

खैर मीरामार के अलावा कुछ और ‘बीच’ भी देखी हैं लेकिन बहुत सारी ‘बीच’ देखनी अभी बाकी हैं| हाँ ये भी मानना होगा कि गोवा में जो कुछ बेहद खूबसूरत ‘बीच’ हैं उनमें आरंबोल (Arambol) बीच भी शामिल है, जिसे देखने के लिए मैं और मेरी पत्नी गए, शुक्रवार को वहाँ जाकर हम रविवार की शाम को वहाँ से वापस लौटे|
गोवा की राजधानी ‘पंजिम’, जहां मैं रहता हूँ, वहाँ से ‘आरंबोल’ लगभग 43 किलोमीटर दूर है| एक बात और कि ये बीच जहां बेहद खूबसूरत स्थान है, सूर्यास्त देखने और कैमरे में क़ैद करने के लिए भी बहुत अच्छा स्थान है, वहीं यहाँ ज्यादा भीड़ भी नहीं रहती है| अतः यदि आप गोवा में बीच-भ्रमण की योजना बनाते हैं, तो उसमें ‘आरंबोल’ को भी शामिल करना उचित होगा|

वैसे जब आप आरंबोल भ्रमण के लिए जाते हैं तब आप यहाँ संगीत कार्यक्रमों का भी आनंद लेने का भी अवसर खोज सकते हैं| जैसे एक बेहद खूबसूरत स्थान यहाँ है ‘गार्डन ऑफ ड्रीम्स’, ये बेहद आकर्षक स्थान है, जैसे किसी बगीचे में ही हल्की ठंडक के बीच बैठकों के लिए छोटे-छोटे कमरे जैसे बने हैं, जिनमें सुविधा के अनुसार आप कुर्सियों, सोफ़े और बीन बैग्स पर बैठे रहें, लेट जाएँ, गप्पें मारते रहें, स्वल्पाहार का आनंद लेते रहें, यहाँ बहुत से कर्मचारी और वालन्टियर सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, और इस परिसर के बीचोंबीच कलाकार लोग अपनी प्रस्तुति करते रहते हैं, जिनमें कभी-कभी ‘लकी अली’ भी आए हैं| कभी ये प्रस्तुतियाँ बहुत ही सुंदर हो जाती हैं| ‘गार्डन ऑफ ड्रीम्स’ के अलावा ऐसी गतिविधियां और स्थानों पर भी होती हैं, जिनकी जानकारी आप वहाँ जाने पर ले सकते हैं|

इस प्रकार गोवा भ्रमण के दौरान एक बेहद खूबसूरत ठिकाना है- आरंबोल बीच और इसके आसपास का क्षेत्र|
आज के लिए इतना ही
नमस्कार|
*******
Good to know about this place..just gathered some information of beautiful place..
Thanks a lot Harina ji, it’s a nice place to visit.
Yes, will definitely visit in future..
very nice
Thanks a lot ji.
बेहद खूबसूरत आपको बाल्कनी से बीच दिखाई देता है कितना अच्छा है। कुदरत की खूबसूरती देखने मात्र से मन प्रशन्न हो जाता है और ये तो शांत समंदर
Ji, bilkul sahi kaha aapne.