हिन्दी के एक प्रमुख कवि और बच्चों के लिए ‘पराग’ पत्रिका का संपादन करने वाले स्वर्गीय कन्हैया लाल नंदन जी की एक कविता आज शेयर कर रहा हूँ | यह एक श्रेष्ठ रूमानी कविता है, आशा है आप सभी को पसंद आएगी|
लीजिए आज प्रस्तुत है स्वर्गीय कन्हैया लाल नंदन जी की यह कविता –

एक नाम अधरों पर आया,
अंग-अंग चंदन वन हो गया|
बोल है कि वेद की ऋचायें
सांसों में सूरज उग आयें,
आखों में ऋतुपति के छंद तैरने लगे
मन सारा नील गगन हो गया|
गंध गुंथी बाहों का घेरा
जैसे मधुमास का सवेरा,
फूलों की भाषा में देह बोलने लगी
पूजा का एक जतन हो गया|
पानी पर खीचकर लकीरें
काट नहीं सकते जंजीरें,
आसपास अजनबी अधेरों के डेरे हैं
अग्निबिंदु और सघन हो गया|
एक नाम अधरों पर आया,
अंग-अंग चंदन वन हो गया|
आज के लिए इतना ही,
नमस्कार|
********
very nice
Thanks a lot ji.