कोई आए कहीं से यूँ पुकारो!

बहारो मेरा जीवन भी सँवारो,
कोई आए कहीं से यूँ पुकारो|

कैफ़ी आज़मी

आज तलब कर लिया है सहरा ने!

बहार आए तो मेरा सलाम कह देना,
मुझे तो आज तलब कर लिया है सहरा ने|

कैफ़ी आज़मी