आज एक बार फिर से आज मैं हिन्दी काव्य मंचों के एक प्रसिद्ध हस्ताक्षर, स्वर्गीय रामावतार त्यागी जी का एक गीत शेयर कर रहा हूँ| स्वर्गीय त्यागी जी जुझारूपन की कविता के लिए जाने जाते थे और एक अलग तरह की छाप उनकी कविताओं की पड़ती थी|

लीजिए प्रस्तुत है यह सुंदर गीत कविता –
तन बचाने चले थे कि मन खो गया,
एक मिट्टी के पीछे रतन खो गया|
घर वही, तुम वही, मैं वही, सब वही,
और सब कुछ है वातावरण खो गया|
यह शहर पा लिया, वह शहर पा लिया,
गाँव को जो दिया था वचन खो गया|
जो हज़ारों चमन से महकदार था,
क्या किसी से कहें वह सुमन खो गया|
दोस्ती का सभी ब्याज़ जब खा चुके,
तब पता यह चला, मूलधन खो गया|
यह जमीं तो कभी भी हमारी न थी,
यह हमारा तुम्हारा गगन खो गया|
हमने पढ़कर जिसे प्यार सीखा कभी,
एक गलती से वह व्याकरण खो गया|
आज के लिए इतना ही,
नमस्कार|
*******