लंदन में शॉपिंग का एक और दिन!

दो वर्षों में किए गए लंदन प्रवास के जो अनुभव मैं शेयर कर रहा था, आज उसकी अंतिम कड़ी है, अर्थात अगस्त-सितंबर में डेढ़ माह के लंदन प्रवास से संबंधित यह अंतिम आलेख है, लीजिए इसको भी झेल लीजिए|

इस वर्ष के लंदन प्रवास का आज अंतिम रविवार था। यह तो निश्चित ही है कि विज़िट करने और कराने वालों में महिलाएं भी हों तो कुछ समय तो शॉपिंग को भी देना ही पड़ता है। वैसे एक-दो बार छिटपुट शॉपिंग पहले भी हो चुकी है, एक दिन तो ‘ओ-2’ में ही लंच और उसके बाद शॉपिंग की गई थी। ‘ओ-2’ जिसे लंदन का आधुनिकतम ईवेंट-प्लेस और शॉपिंग मॉल कह सकते हैं। उसके अलावा अपने घर के पास ही ‘कैनरी व्हार्फ’ स्टेशन के पास अत्याधुनिक मॉल हैं, वे शायद कुछ महंगे तो हैं, वहाँ से भी शॉपिंग की जा चुकी थी। और भी एक-दो विशाल मॉल्स में हम गए थे, जिनमें से एक तो ‘ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट’ स्टेशन के पास था, उसका ज़िक्र भी मैंने एक ब्लॉग-पोस्ट में किया है, वहाँ भी भारतीय सामान और भोजन के भरपूर विकल्प मौज़ूद थे।

आज शॉपिंग को निपटाने के लिए ‘वेस्टफील्ड’ मॉल, एक्ल्स्लूसिव शॉपिंग अभियान को संपन्न करने के लिए चुना गया। यह मॉल ‘स्ट्रैटफोर्ड स्टेशन’ के पास है, जो ‘डीएलआर’ और ‘जुबली लाइन’, दोनो में एक तरफ का अंतिम स्टेशन है, वैसे यहाँ नेशनल रेलवे और एक और लाइन का स्टेशन भी है, इस तरह भारतीय पैमानों से इसे जंक्शन तो कह ही सकते हैं।

हाँ तो शॉपिंग में तो मेरी भूमिका शून्य रहती है, मैं यह भी पसंद करता हूँ कि मैं एक स्थान पर बैठकर बाजार को देखता रहूं। खैर रेडीमेड कपड़ों की कुछ दुकानों में मैं गया, तीन-तीन मंज़िलों में और इतने क्षेत्र में फैली दुकानें, जितने में कुछ छोटे-मोटे मॉल पूरे आ जाते हैं। मॉल की विशालता देखकर मुझे ‘दुबई मॉल’ याद आ गया, हालांकि यह उतना बड़ा तो नहीं ही होगा लेकिन भव्यता में कहीं कम नहीं था।

वैसे मैं यह भी कह दूं कि हमारे भारतवर्ष में भी आज एक से एक सुंदर ‘मॉल’ मौज़ूद हैं। हर देश अपनी संस्कृति, विरासत, शिल्पकला आदि-आदि के साथ अपने बाजारों से भी दुनिया को आकर्षित करता है और मैं समझता हूँ कि बाजार की संस्कृति को भी हमने बहुत अच्छी तरह अपनाया है, और हम इस मामले में भी दुनिया को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

हाँ तो शॉपिंग के बारे में तो मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है, जो खरीदारों को खरीदना था, उन्होंने खरीद लिया, मेरी स्थिति तो वही थी चचा गालिब के शब्दों में ‘बाज़ार से गुज़रा हूँ, खरीदार नहीं हूँ।

हाँ ये जरूर है कि अगर आप बाज़ार को जानते हैं तो आपको अधिकांश प्रमुख जगहों पर भारतीय भोजन का विकल्प भी मिल जाएगा। उस मॉल के ही, ‘फूड कोर्ट’ में हमने एक दुकान देखी जिसका नाम था ‘इंडि-गो’ और वहाँ भारतीय व्यंजनों के अनेक विकल्प दिख रहे थे, जिनमें समोसा चाट, पूरी आदि-आदि अनेक डिश शामिल थीं, शायद और भी दुकानें होंगी, लेकिन हमने वहाँ खाना नहीं खाया।

हम वहाँ से लौटकर अपने घर के पास वाले स्टेशन ‘कैनरी व्हार्फ’ आए और यहाँ बगल के मॉल में, जिस दुकान पर हमने खाना खाया उसका नाम था- ‘चाय की’ (chai Ki), यहाँ पर हमने सभी भारतीय डिश ऑर्डर कीं और वे बड़ी स्वादिष्ट भी थीं, जिनमें इडली, मलाबर पराठा, पनीर टिक्का आदि शामिल थे।

इसके बाद हम शायद इस पड़ाव की अंतिम आउटिंग के बाद अपने घर लौट आए, जो कुछ फोटो खींच पाया, उनको शेयर करने का प्रयास कर रहा हूँ। एक फोटो अंत में ASDA मार्केट का दाल दिया है|

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार।

*******

इंग्लैंड का टॉवर ऑफ लंदन!

इस वर्ष का लंदन प्रवास भी अब संपन्न होने को है। वास्तव में यह अंतिम सप्ताहांत है लंदन में इस बार के डेरे का! इस क्रम में आज हम जहाँ घूमने गए वह था- ‘ टॉवर ऑफ लंदन’ जिसे विश्व धरोहरों अर्थात ‘वर्ल्ड हेरिटेज’ की श्रेणी में शामिल किया गया है। यह ‘टॉवर ब्रिज’ की बगल में ही है, जहाँ हम कई बार गए हैं और इसके अंदर से ‘टॉवर ब्रिज’ बहुत अच्छा दिखाई देता है। आज विशेष बात यह रही कि हमने ‘टॉवर ब्रिज’ को खुलते हुए भी देखा। मैं यह बात दोहरा दूं कि इंजीनियरिंग का बेमिसाल नमूना ‘टॉवर ब्रिज’ कुछ खास समयों पर खुल जाता है, अर्थात इसके बीच के भाग के दोनो हिस्से ऊपर उठ जाते हैं, जिससे ज्यादा ऊंचाई वाले शिप वहाँ से निकल सकते हैं।

खैर आज बात ‘ टॉवर ऑफ लंदन’ की कर रहे हैं, जैसा मैंने कहा कि ‘विश्व धरोहरों’ में शामिल यह विशाल किला इतिहास के अनेक स्वर्णिम और काले अध्यायों का गवाह रहा है। वहाँ पर जो लोग गाइड के रूप में बड़ा ही रोचक वर्णन इस ऐतिहासिक धरोहर का करते हैं, वे भी पूर्व-सैनिक होते हैं और उनसे इसके बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। यहाँ कितने ही राजा, रानियां सत्तारूढ़ रहे, कितने ही लोगों को यहाँ मृत्युदंड दिया गया आदि-आदि। वैसे इसका निर्माण सन 1078 में लॉर्ड विलियम ने कराया था।

हाँ पर सत्तारूढ़ रही रानियों, सम्राटों आदि के आकर्षक मुकुट, उनमें जड़े हीरे आदि, जिनमें भारत का कोहिनूर हीरा भी शामिल है, ये सब यहाँ प्रदर्शित सामग्री में शामिल थे, जिनको देखकर आंखें चकाचौंध होकर रह गईं। जहाँ अनेक ताज हीरों से जड़े और स्वर्ण-मंडित पोशाकें वहाँ सजी हैं वहीं खाने-पीने के बर्तन, विशाल थालियां, शराब के टब, यहाँ तक कि विशाल नमकदानियां आदि भी, सब सोने की बनी हुईं। दिक्कत ये है कि वहाँ उस भाग में फोटो खींचने की अनुमति नहीं है, बस जो आपने देखा है वह आपको ही मालूम है, कितना आप बता पाएंगे, यह आपकी क्षमता पर निर्भर है, लेकिन इतना कह सकते हैं कि बड़े से बड़ा पूंजीपति भी इतनी संपदा इकट्ठी नहीं कर सकता, और सोने के इतने भारी बर्तनों को उठाता कौन होगा! और हाँ शाही तलवारें भी तो रत्नजडित हैं।

इन महलों में जहाँ अपार ऐश्वर्य की झलक है, वहीं अत्याचार के धब्बे भी बहुत गहरे हैं, अनेक लोग, जिनमें सैनिक, पादरी और यहाँ तक कि राजकुमार और राजकुमारी भी शामिल रहे हैं, उनको यहाँ मृत्युदंड दिया गया और उनमें से अनेक के बारे में यह भी स्पष्ट नहीं है कि उनको क्यों मारा गया।

जो भी हो यह किला ब्रिटिश रॉयल्टी के गौरवशाली और अन्यथा वाली श्रेणी में आने वाले इतिहास की एक अच्छी-खासी झलक देता है। यहाँ मृत्युदंड को कार्यान्वित करने वाले एक जल्लाद के बारे में गाइड महोदय बता रहे थे कि वह ‘पार्ट टाइम एग्जीक्यूटर’ और फुल-टाइम शराबी था, शायद ऐसा काम करने वाले लोगों के लिए यह जरूरी भी हो जाता है।

वहाँ एक व्यक्ति कुछ अलग ही किस्म का वाद्य बजा रहा था, जो देखने में इकतारे जैसा था लेकिन वह उसको बजाने के लिए गोलाई में लीवर जैसा घुमा रहा था और उसकी आवाज बहुत ही मधुर आ रही थी। यह कलाकार भी काफी लोगों को आकर्षित कर रहा था। वैसे तो वहाँ दीवारों पर बनाए गए बंदर आदि भी लोगों को आकर्षित कर रहे थे।

यहाँ के रहस्यों में सात विशालकाय काले कौवे ‘रैवेन’ भी शामिल हैं, जिनके बारे में कभी कहा गया कि वे काम में बाधा डालते हैं, लेकिन फिर ये बताया गया कि जब तक वे रहेंगे तब तक ही ये परिसर और राजसत्ता भी सलामत रहेंगे। वैसे तो उनको मांस, चूहे आदि खिलाए जाते हैं, लेकिन ऐसा कहा जाता है कि उनको इंसान की उंगलियां खाना बहुत अच्छा लगता है।

यह भी कहा जाता है कि यहाँ अतृप्त आत्माएं काफी घूमती रहती हैं, अब उनसे मिलने के लिए तो कभी रात में चोरी-छिपे यहाँ का दौरा करना होगा। वैसे हमने वहाँ शाही महल और शाही पलंग का भी नज़ारा लिया। यह एक ऐसा परिसर है जहाँ महल और कारागार दोनो थे, जहाँ ऐश्वर्य और नर्क की यातना दोनो ही भरपूर रही हैं।

इसके कुछ प्रमुख भाग हैं- क्राउन ज्वेल्स- जहाँ पूरी धन-संपदा प्रदर्शित है, व्हाइट टॉवर, ब्लडी टॉवर, ट्रेटर्स गेट, चैपल रॉयल आदि-आदि।

कहा तो बहुत कुछ जा सकता है, लेकिन अभी इतना ही कहूंगा कि आप लंदन आते हैं तो आपको यह ‘विश्व धरोहर’ का दर्जा प्राप्त परिसर भी अवश्य देखना चाहिए।

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार।

********

क्लासिक बोट फेस्टिवल, लंदन!

लंदन प्रवास के इस वर्ष के अनुभवों के अंतर्गत आज मैं बात करूंगा ‘क्लासिक बोट-फेस्टिवल’ की, जिसे हम आज देखने गए और मैं आज इसी का अनुभव शेयर कर रहा हूँ।


सभी प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर यह भी परंपरा होती है कि वे समय-समय पर ऐसे विभिन्न मेले, उत्सव आदि आयोजित करते रहते हैं जिससे पर्यटकों के उत्साह में कुछ अतिरिक्त उछाल आता है। मैं गोवा में ऐसे आयोजनों के बारे में तो जानता ही रहा हूँ। अभी लंदन में हूँ तो यहाँ आजकल ‘ऑटम फेस्टिवल’ भी आयोजित हो रहे हैं।


इसी क्रम में आज हम ‘सेंट केथरिन पायर’ पर गए, यहाँ 6 से 8 सितंबर तक ‘क्लासिक बोट फेस्टिवल-2019, का आयोजन किया गया है, जिसका आज अंतिम दिन था। यह स्थान टॉवर ब्रिज के बगल में है। एक बात और लंदन नगर क्योंकि थेम्स नदी के दोनों तरफ बसा है, और यहाँ नगर में अनेक नहरें इस मुख्य नदी से निकाली गई हैं। यहाँ पर अनेक आयोजन भी नदी और बोटिंग से जुड़े होते हैं।


अक्सर यहाँ इस प्रकार के आयोजन होते रहते हैं, एक तो विशाल शिप ‘कटी सार’ ग्रीनविच पर प्रदर्शनी के रूप में खड़ा हुआ है, जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं। इसके अलावा यहाँ अक्सर रंग-बिरंगी पालयुक्त नावें, ‘याच फेस्टिवल’ के आयोजन के रूप में निकलती रहती हैं। इसी प्रकार समय-समय पर बोटिंग के, कंपिटीशन, फेस्टिवल आदि भी आयोजित होते रहते हैं।

इसी क्रम में यह आयोजन विशेष महत्व का था, जिस प्रकार पुरानी विंटेज कारों की प्रदर्शनी बहुत से स्थानों पर होती रहती है, इसी प्रकार यह ‘क्लासिक बोट्स’ की प्रदर्शनी थी, जिसमें ऐसी पुराने समय की नावें लगाई गई थीं जिनकी ऐतिहासिक भूमिका रही है। कोई समय था जब नदियों और समुद्र में इन नावों का आधिपत्य रहता था, आज ये नावें अपने उन्नत इतिहास के बारे में बताने के लिए ‘सेंट केथरिन डॉक्स’ के सीमित क्षेत्र में सजी हुई खड़ी थीं, दर्शक इनके भीतर जाकर इनके प्रत्येक भाग को देख सकते थे।


जैसा कि होता है, इस बोट फेस्टिवल के एक अंग के रूप में अनेक आयोजन और गतिविधियां रखी गई थीं, जिनमें एक बैंड द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति भी विशेष रूप से मोहने वाली थी, बाकी खाने-पीने के स्टॉल तो ऐसे में होते ही हैं।


इस प्रदर्शनी में एक अत्यंत सुंदर और सोने की नक्काशी से सजी नाव महारानी की भी थी, जिसे केवल बाहर से देखा जा सकता था। बाकी सभी ऐतिहासिक महत्व वाली नावों के भीतर जाकर हमने उनको देखा।


इस आकर्षक प्रदर्शनी का आनंद लेने के बाद हम वहाँ से ही नगर भ्रमण कराने वाले क्रूज़ में बैठकर ग्रीनविच तक गए और यहाँ भी नदी तट पर बने भवनों आदि के बारे में कमेंट्री के माध्यम से रोचक जानकारी प्राप्त की। यहीं हमें यह भी बताया गया कि नदी किनारे जहाँ नाव, क्रूज़ आदि रुकते हैं ऐसे अधिकांश स्थानों को ‘व्हार्फ’ कहा जाता है, उसका अर्थ है ‘वेयरहाउस एट रिवर फ्रंट’।


इस प्रकार ग्रीनविच पर विख्यात शिप ‘कटी सार’ को एक बार फिर से देखने के बाद हम वहाँ से ट्रेन पकड़कर अपने घर की ओर रवाना हो गए।

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार।

********

एक बार फिर ओ-2 !

जैसा आप जानते हैं, इन दिनों मैं अगस्त-सितंबर 2019 में किए गए हमारे दूसरे लंदन प्रवास के अनुभव शेयर कर रहा हूँ| अब यह क्रम भी शीघ्र समाप्त होने वाला है और जल्दी ही मुझे अपने नियमित कार्यक्रम को फिर से अपनाना होगा| प्रस्तुत है आज का प्रसंग|

आज की हमारी मंज़िल थी- ओ-2, यह आप समझ लीजिए कि मार्केट-कम-ईवेंट ऑर्गेनाइज़ेशन प्लेस है। लंदन ओलंपिक्स के दौरान इसे बनाया गया था। हमारे घर से यहाँ आने के लिए थेम्स नदी के नीचे से ट्यूब रेल द्वारा एक अगले स्टेशन पर जाना होता है। इसको आप ऐसा समझ लीजिए कि एक ही छत के नीचे पूरा कनॉट-प्लेस है, बहुत सुंदर सज्जा के साथ, एक छत के नीचे ऐसे जैसे गुड़गांव में ‘किंगडम ऑफ ड्रीम्स’ है। हाँ छत को यहाँ आकाश का रूप नहीं दिया गया है।

यहाँ जैसे मुख्य बाज़ारों में होता है आपको सब कुछ मिल जाएगा, ब्रांडेड सामान, फैंसी सामान, मुझे तो वैसे खरीदारी का अनुभव नहीं है लेकिन यहाँ से मेरे बेटा-बहू ने हमारे लिए काफी कुछ खरीदा। यहाँ सिनमा हॉल तो हैं ही, ईवेंट भी होते रहते हैं, जैसे आज ही सुनिधि चौहान का कार्यक्रम शाम को हुआ होगा, हम तो खैर दिन में गए थे।

यहाँ खाने-पीने का भी पूरा एक बाज़ार है और हाँ उसमें दो-तीन दुकानें तो भारतीय भोजन भी प्रदान करती हैं। एक जिसमें हम गए, ‘जिमी’ज़ वर्ल्ड ग्रिल एंड बार’, बहुत शानदार रेस्टोरेंट था, ‘बार्बे क्यू नेशन’ की तरह, बफे सिस्टम वाला और यहाँ बहुत स्वादिष्ट भारतीय पकवानों की विशाल रेंज उपलब्ध थी, इतनी कि मैं वास्तव में ज्यादा खा गया, और फिर मीठे का तो मुझे विशेष शौक है, उसने भी भोजन की मात्रा बढ़ा दी। स्टॉफ में काफी लोग भारतीय और एशियाई थे।

विशेष रूप से रेस्टोरेंट में भारतीय झंडा भी लगा था और सजावट बहुत आकर्षक थी। मेरा बेटा बता रहा था कि काफी दिन से उसका यहाँ आने का विचार था, जो आज क्रियान्वित हो गया। जैसा मैंने बताया सुनिधि चौहान का भी आज वहाँ प्रोग्राम था।

खाने के बाद हम खरीदारी के लिए ऊपर गए और इस मार्केट-प्लेस का यह हिस्सा इस वर्ष ही चालू किया गया है, मार्केट को स्टूडियो की तरह सजाया गया है और यहाँ सफाई तो रहती ही है।

वापसी में ओ-2 मार्केट के बाहर ही ‘ऑटम फेस्टिवल’ के अंतर्गत स्टॉल लगे थे, उनको देखा। यहाँ की गर्मी तो हमारे लिए हल्की सर्दी जैसी होती है, ऑटम उससे कुछ ज्यादा और फिर सर्दी तो आखिर सर्दी ही है!


वैसे तो मैं ओ-2 मार्केट प्लेस में कई बार गया हूँ लेकिन आज का यहाँ का खाना और खरीदारी कुछ ज्यादा ही मजेदार थीं। जैसा इसका नाम है ‘ओ-2’ यह वास्तव जीवन में ऑक्सीजन की तरह है।

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार।

********

ये ऑक्सफोर्ड है जी!

जैसा आप जानते हैं, इन दिनों मैं अगस्त-सितंबर 2019 में किए गए हमारे दूसरे लंदन प्रवास के अनुभव शेयर कर रहा हूँ| प्रस्तुत है यह प्रसंग|

लंदन प्रवास के दौरान कल हम ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी देखने गए थे। जैसे विद्यालयों, विश्वविद्यालयों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, तो यह भी कहा जा सकता है कि यह दुनिया का शायद दूसरा सबसे पुराना शिक्षा का महामंदिर है, जो आज भी चल रहा है।

तो हम लंदन से सुबह रवाना हुए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए। लंदन के पैटिंगटन रेलवे स्टेशन से ऑक्सफोर्ड के लिए जीडब्लूआर (ग्रेट वेस्टर्न रेलवे) की ट्रेन चलती है। जैसे हम ‘मेरा भारत महान’ कहते हैं, ब्रिटेन, यानि ‘ग्रेट ब्रिटेन’ में तो शायद पहले से ही सब चीजों को ‘ग्रेट’ कहने की परंपरा है।

खैर पैटिंगटन स्टेशन से ट्रेन द्वारा ऑक्सफोर्ड पहुंचने में एक घंटा लगता है, बहुत आकर्षक और सुविधाजनक फास्ट ट्रेन उपलब्ध हैं, रास्ते में दो स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकती हैं- स्लॉ (Slough) और रेडिंग (Reading), इन दोनों स्थानों भी काफी बड़ी संख्या में भारतीय और एशियाई लोग रहते हैं।

ऑक्सफोर्ड घूमने का अनुभव अपने आप में अद्वितीय है, जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय विशालता में कहीं भी इसके आस-पास नहीं है और उसको भी कई कैम्पस में बांट दिया गया, यहाँ हॉप ऑन-हॉप ऑफ बस द्वारा पूरा परिसर घूमने में एक घंटा लग जाता है। कौन सा पैमाना है जिसके हिसाब से यह अद्वितीय नहीं है। वह इसके निर्माण की शिल्पकला हो, हर क्षेत्र के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रम हों, इस विश्वविद्यालय के प्रकाशन हों, आदि-आदि। इसका पुस्तकालय अनेक मंज़िलों में फैला है और इसके छात्र तो दुनिया भर में फैले ही हैं।


ब्रिटेन पर शासन करने वाले अनेक राजनीतिज्ञ, अमेरिका के अनेक राजनेता, जिनमें बिल-क्लिंटन भी शामिल हैं, यहाँ के छात्र रहे हैं, एक स्थान है जिसके बारे में बताया गया कि वहाँ क्लिंटन नशा करते हुए पकड़े गए थे, खैर उन्होंने शायद इससे इंकार किया था। भारत और पाकिस्तान के भी अनेक नेता यहाँ के छात्र रहे हैं। भारत की पूर्व प्रधान मंत्री- श्रीमती इंदिरा गांधी जी, पाकिस्तान के नेताओं में भी इमरान खान और बेनज़ीर भुट्टो, उनके पिता ज़ुल्फिकार अली भुट्टो आदि भी रहे हैं।


अनेक प्रसिद्ध साहित्यकार यहाँ के छात्र रहे हैं, जिनमें – टी.एस. इलियट भी शामिल थे। इस प्रकार इस विश्वविद्यालय से अनेक ऐसी प्रतिभाएं दुनिया को मिली हैं जिन्होंने राजनीति, साहित्य और फिल्मों में अपना अमूल्य योगदान दिया है। ब्रिटेन के तो अनेक प्रधानमंत्री इस विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कुछ स्थानों और भवनों को देखते ही बच्चों की प्रसिद्ध फिल्म- हैरी पॉटर याद आ जाती है। बच्चों के लिए लिखी गई प्रसिद्ध कहानियों- ‘एलिस इन वंडरलैंड’ के लेखक भी यहाँ के प्रोफेसर थे, जिन्होंने अपनी बेटी के किसी अनुभव से प्रेरित होकर यह लोकप्रिय कहानी लिखी थी, जो दुनिया भर में लोकप्रिय हुई थी।


कहानियां तो बहुत हैं इस बहुत पुराने विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई, मैं केवल इससे जुड़े कुछ चित्र शेयर कर रहा हूँ, बाकी कभी इधर आएं तो बस में घूमकर देखें कमेंट्री सुनें जो अनेक भाषाओं में उपलब्ध है, जिनमें हिंदी भी शामिल है, कुछ हिस्सा यहाँ वॉकिंग टूर में घुमाकर दिखाया जाता है और गाइड अंग्रेजी में काफी रोचक अंदाज़ में उनके बारे में बताता है।

घटनाएं बहुत हैं इससे जुड़ी जैसा मैंने कहा, और यहाँ के लोग भी काफी जागरूक हैं, अभी यूके की संसद भंग होने वाली है, इसके विरोध में ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, तो विश्वविद्यालय कैसे अछूता रहेगा। लोग कहीं भी इकट्ठा होकर अपना जंतर-मंतर बना लेते हैं, प्रदर्शन भी चलता रहता है और अन्य गतिविधियां भी होती रहती हैं। कहीं ऐसा नहीं होता कि पुलिस बेरीकेड लगाए और लोग उस पर चढ़कर अपनी मर्दानगी दिखाएं।

एक बात और, कुछ दिन पहले बाथ नगर के बारे में लिखा था, वहाँ रहने वाले सेलिब्रिटीज़ में अंग्रेजी हास्य फिल्मों के कलाकार मि. बीन भी शामिल हैं और हाँ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों में भी वे शामिल हैं, वैसे एक प्रश्न शायद ये भी हो सकता है कि ग्रेट ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्रियों में कौन है, जिसने ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई नहीं की हैं, कोई तो होंगे शायद!

यहाँ कुछ चित्र शेयर किए हैं, वे भी तो कुछ बताएंगे, बाकी कभी मौका लगे तो यहाँ घूम लीजियेगा।

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार।

*********

‘आइल ऑफ वाइट’ और ‘नीडल क्लिफ्स’!

जैसा आप जानते हैं, इन दिनों मैं अगस्त-सितंबर 2019 में किए गए हमारे दूसरे लंदन प्रवास के अनुभव शेयर कर रहा हूँ| प्रस्तुत है आज का प्रसंग|

आज जो यात्रा वृतांत आपके शेयर कर रहा हूँ वह इस बार सप्ताहांत के अतिरिक्त दिन- सोमवार का है, जब यहाँ लंदन में ‘बैंक हॉलिडे’ के कारण छुट्टी थी।

इस बार प्रोग्राम बना था ‘आइल आफ वाइट’ (Isle of Wight) जाने का, यह शायद इंग्लैंड का सबसे अधिक आबादी वाला द्वीप अथवा टापू है, जहाँ पर फैली प्रकृति की सुंदरता के बीच अनेक सुंदर आकर्षण शामिल हैं, जिनमें से शायद सबसे प्रमुख हैं नोकदार खडी चट्टानें अर्थान ‘नीडल क्लिफ्स’ (Needle cliffs)।


चलिए शुरू से ही शुरू करते हैं न! प्रोग्राम के अनुसार हम सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग ट्यूब रेल से होते हुएहुए ‘वाटरलू’ पहुंचे जहाँ ट्यूब स्टेशन के अलावा इंग्लैंड की नेशनल रेलवे का स्टेशन भी है, जहाँ से हमें लंदन से बाहर जाने के लिए यात्रा प्रारंभ करनी थी।


यात्रा प्रारंभ करने पर ट्रेन में घोषणा हुई कि कोई दुर्घटना हो जाने के कारण ट्रेन का रूट थोड़ा बदल दिया गया है। इससे हमें कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला था, सिवाय कुछ देरी होने के, जो हुई भी, लेकिन इसका उल्लेख मैं इसलिए कर रहा हूँ कि इस बार के प्रवास के दौरान दो बार ऐसा हुआ है कि जैसे किसी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली हो। दुनिया भर के लोग यहाँ रहते हैं, शायद फ्रस्ट्रेशन भी दुनिया भर की आ जाती है!

खैर विषयांतर को यहीं छोड़ते हैं, हमारा टिकट था ‘वाटरलू’ या कहें ‘लंदन टर्मिनल्स’ से लेकर यार्मौथ आइओडब्लू (आइल ऑफ वाइट) तक के लिए, जिसमें ‘ब्रोकन हर्स्ट’ से दूसरी ट्रेन ‘लैमिंग्टन’ तक लेना और वहाँ से फैरी द्वारा समुद्र में ‘आइल ऑफ वाइट’ द्वीप तक जाना शामिल था। इसमें मुख्य यात्रा ‘ब्रोकन हर्स्ट’ तक डेढ़ घंटे की थी, जिसके बाद दूसरी ट्रेन से सिर्फ दो स्टेशन पार करने थे और उसके बाद लगभग 40 मिनट की यात्रा ‘फैरी’ के द्वारा थी। अब यह तो शायद कहने की जरूरत ही नहीं है कि हम जहाँ भारत में ‘स्वच्छता की ओर’ बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं लंदन में अगर कहीं स्वच्छता में कमी आती है तो वह हम जैसे किसी आयातित व्यक्ति के कारण होती है!

फैरी में चढ़ने से पहले उसे दूर से देखा तो मैं शुरू में यही समझा कि यह कोई इमारत है, इतनी विशाल और आकार भी इमारत की तरह और जब उसमें से गाड़ियां निकलने लगीं तो ‘एक के बाद एक’ लगा कि पूरा मोहल्ला ही इसमें आ गया है।

हाँ तो फैरी में लोग बैठे कम, ज्यादा लोग खड़े होकर चित्र खींचते रहे और हम उस पार ‘यार्मोथ’ में पहुंच गए, जहाँ हम एक ‘हॉप ऑन-हॉप ऑफ’ बस में बैठे, जिसमें उद्घोषक ने हमें इस द्वीप के अनेक प्रमुख आकर्षणों के बारे में बताया, जब हम उन स्थानों के पास से होकर आगे बढ़े।

मार्ग में हम जहाँ उतरे उनमें से एक तो जाहिर है कि वह स्थल है जहाँ ‘नीडल क्लिफ’ हैं, जिनमें वास्तव में, खड़ी चट्टानों के दो समूह शामिल हैं- ‘नीडल्स ओल्ड बैटरी, और न्यू बैटरी’। ‘चाक क्लिफ’ वाला यह इलाका यहाँ सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है और यहाँ से प्रकृति का नजारा अद्भुद दिखाई देता है, समुद्र में सुहाने नीले और हरे रंगों का पानी, जिसमें और भी अनेक शेड देखी जा सकती हैं, और चट्टानों में भी, वहाँ मौज़ूद खनिजों के कारण अनेक चित्तार्षक रंग देखे जा सकते हैं। यह यात्रा वास्तव में मन को स्फूर्ति और संतोष प्रदान करने वाली थी।

द्वीप के कुछ प्रमुख आकर्षण इस प्रकार हैं- बेम्ब्रिज किला, बेम्ब्रिज विंडमिल, नीडल्स-(खड़ी चट्टानें) पुरानी और नई, न्यूटन पुराना टाउन हाल, कॉम्पटन खाड़ी (Bay) आदि-आदि। वैसे तो लगता है कि ऐसे स्थान पर कुछ दिन रुककर ही वहाँ की प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद लिया जा सकता है। वहाँ रोपवे द्वारा कुर्सियों पर बिठाकर (चेयरलिफ्ट करके) वहाँ के सुंदर नजारे को दिखाने की व्यवस्था भी है, यह उनके लिए और भी उपयोगी है जो वृद्धावस्था आदि के कारण ऊंचाई पर नहीं चढ़ पाते।

मैं यह कहना चाहूंगा कि जो लंदन घूमने आते हैं उनको कम से कम एक दिन इस स्थान की सैर के लिए भी रखना चाहिए, यहाँ अधिक समय रुककर और भी अधिक आनंद लिया जा सकता है।

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार।

*********

लंदन डे टूर- ’स्टोनहेंज’ और ‘बाथ’ !

फिर से बता दूँ कि लंदन प्रवास के जो अनुभव मैं आजकल शेयर कर रहा हूँ, वे अगस्त-सितंबर, 2019 में हुए दूसरे लंदन प्रवास के हैं|

मेरे बेटे ने ‘लंदन डे टूर’ में बुकिंग की थी जिसके अंतर्गत हमने दो महत्वपूर्ण स्थान कल देखे। सुबह 7-45 बजे की बस बुकिंग थी, हम घर से 7 बजे सुबह निकले, दो ट्यूब ट्रेन बदलने और काफी दूर तक भागने के बाद हम बस तक पहुंच पाए, क्योंकि वहाँ तक पहुंचने के टाइम की केल्कुलेशन में थोड़ी गड़बड़ हो गई थी।

खैर काफी आरामदायक बस थी, उसमें कमेंट्री करने वाला व्यक्ति भी काफी जानकारी रखने वाला था और उसकी प्रस्तुति भी काफी रोचक थी। वह जहाँ रास्ते में पड़ने वाले सभी स्थानों के बारे में बताता जा रहा था, मैं यहाँ उन दो महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में ही बात करूंगा जो इस यात्रा के पड़ाव और प्रमुख आकर्षण थे।
जी हाँ लगभग 2 घंटे यात्रा करने के बाद हम अपने पहले पड़ाव ‘स्टोनहेंज’ पहुंचे जो प्रागैतिहासिक काल का निर्माण है, लगभग 5,000 वर्ष पुराना और विश्व धरोहरों में शामिल है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इसमें बड़े-बड़े पत्थर के लंबे आयताकार स्लैब, कुछ खड़े और कुछ पड़े, खड़े हुए स्लैब्स के ऊपर पड़े स्लैब टिकाए गए हैं, जैसे कोई बच्चा स्ट्रक्चर बनाता है। कितने लंबे समय से प्रागैतिहासिक काल का गोलाकार रूप में बना यह ढांचा बना हुआ है। बताया जाता है कि इसका निर्माण सूर्य की गति के अनुसार किया गया है, सुबह जब सूरज उगता है तब कहाँ से दिखता है और सूर्यास्त के समय उसकी रोशनी किधर पड़ती है। यह विश्व धरोहर है और अवश्य देखने का स्थान है। यहाँ पर पुरानी झौंपड़ियों के स्वरूप भी प्रस्तुत किए गए हैं, टिकट के साथ एक वॉकी टॉकी जैसा यंत्र दिया जाता है, इसमें आप जिस स्थान पर पहुंचे हैं, उससे संबंधित बटन दबाने पर आपको उसका विवरण सुनने को मिलता है।

एक बात और कि यहाँ भेड़ें बहुत अधिक संख्या में हैं और उनको नजर न लग जाए, बहुत स्वस्थ भी दिखाई देती हैं। कमेंट्री करने वाला व्यक्ति भी विभिन्न जीवों की संख्या बता रहा था और उसके बाद उसने कहा कि भेड़ों की संख्या का अनुमान लगाना बहुत कठिन है। यहाँ अंदर एक स्थान से दूसरे पर ले जाने के लिए काफी आरामदेह बसों की व्यवस्था भी है। एक बार अवश्य देखने के लायक है।

इसके बाद हम फिर से अपनी दैनिक टूर वाली बस में बैठ गए और उद्घोषक से रोचक विवरण सुनते हुए दिन के दूसरे और अंतिम पड़ाव की तरफ आगे बढ़ने लगे। लगभग डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद हम वहाँ पहुंचे, इस स्थान का नाम है- ‘बाथ’, जी हाँ नहाने वाला ‘बाथ’ यह नाम है इस नगर का, प्रकृति की मनोरम छटा के बीच बसा। बस से यहाँ पहुंचते समय ही पहाड़ी चढ़ाई से सामने घाटी में और उसके पार बने रॉयल निवास बहुत सुंदर लग रहे थे, जैसे अपने किसी हिल-स्टेशन में दूर घर दिखाई देते हैं, लेकिन यहाँ क्योंकि रॉयल लोगों के घर थे सो इनकी बनावट भी अतिरिक्त आकर्षक थी।

यह अत्यंत सुंदर नगर है, यहाँ आपको अनेक सुंदर रेस्टोरेंट, पब अपनी तरफ खींचते हैं, एक आइस-क्रीम की दुकान हैं जहाँ लाइन लगी रहती है क्योंकि कुछ लोग कहते हैं कि यहाँ जैसी आइस क्रीम कहीं नहीं मिलती। इमारतें अर्द्ध-गोलाकार रूप में बनी हैं और इस कारण मुहल्ले का नाम ‘सर्कस’ पड़ जाता है, (जो वास्तव में सर्किल ही है)।

सुंदर पार्क, ब्रिज, झील आदि इस नगर को और भी आकर्षित बनाते हैं। हाँ बाथ के लिए जो नेचुरल वाटर का स्रोत है, उसने तो इस नगर को यह नाम ही दिया है।

यहाँ जो रईस लोग रहते थे, उनके घरों के बारे में बताते हैं कि ये तीन मंज़िला होते हैं, अभी भी हैं। भूतल पर प्रवेश और रसोई, प्रथम तल पर ‘ड्राइंग रूम’ मेहमानों के स्वागत के लिए और द्वितीय तल में शयन- कक्ष होता था। उसके ऊपर नौकर रहते थे। मालिकों को सामान्यतः नौकर लोग कुर्सी पर बैठी स्थिति में उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते थे।

इस सुंदर नगर में भ्रमण का, यहाँ खाने-पीने का हमने 3 घंटे तक आनंद लिया और इसके बाद वापसी यात्रा का प्रारंभ, उद्घोषक द्वारा दी जा रही जानकारी, हंसी-मज़ाक के साथ प्रारंभ किया।

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार।

**********

साउथहॉल- लंदन का लाजपत नगर!

आज फिर से रविवार का दिन था और लंदन में फिर से बाहर निकलने का प्रोग्राम बना। हालांकि आजकल बारिश यहाँ भी हिंदुस्तान से हमारे साथ चली आई है, इसलिए देखना पड़ता है कि कब निकल सकते हैं।

आज दिन था साउथहॉल का, जहाँ पहुंचकर लगता है कि हम भारत में ही आ गए हैं, बल्कि वहाँ अचानक पहुंचकर किसी अंग्रेज को यह लग सकता है कि वह कहाँ पहुंच गया है!

आज साउथहॉल जाने का प्रोग्राम बना, बच्चों ने इसे लाजपत नगर का नाम दिया हुआ है। कल हम ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट गए थे, जिसे चांदनी चौक जैसा कहा था, क्योंकि वह शायद यूरोप के व्यस्ततम बाजारों में से एक है, चांदनी चौक की तरह और वहाँ अगर आपको मालूम है तो आप अपनी पसंद का हर सामान खरीद सकते हैं।


तीन लोकल लाइनों से सफर करने के बाद जब साउथहॉल स्टेशन से बाहर निकले तो सबसे पहले गुरुद्वारा दिखाई दिया, यहाँ मंदिर भी हैं और आपको अधिकतम हिंदुस्तानी दिखाई देंगे, भारतीय बैंक दिखेंगे, दुकानों के नामों में आप जाने-पहचाने भारतीय नाम देखते जाएंगे- अनुराग, दीपक, मीना, परंपरा आदि-आदि, हमारे सिख साथी वैसे तो दुनिया के हर हिस्से में दिखाई दे जाते हैं, लेकिन यहाँ काफी अधिक संख्या में दिखाई दे जाएंगे।

भारतीय खाना खाने के लिए हम यहाँ जिस रेस्टोरेंट में गए, उसका नाम था- चांदनी चौक रेस्टोरेंट, वैसे वहाँ शेर-ए-पंजाब और न जाने कितने ही रेस्टोरेंट, ढाबे आदि भारतीय नाम वाले हैं, भारतीय सामान, सब्जियां, मसाले आदि के लिए यहाँ बड़े-बड़े स्टोर हैं, जिनमें आपको सब भारतीय, या कहें कि एशियाई भी मिलेंगे, अंग्रेज तो कुछ भूले-भटके ही मिलेंगे। आपका अंग्रेजी में अगर हाथ तंग है तो यहाँ आप बिंदास हिंदी बोलकर अपना काम चला सकते हैं।

सभी प्रकार की भारतीय सामग्री, खाना और यहाँ तक कि समोसे और मिठाई भी- गुलाब जामुन, हलवा और क्या नहीं, यहाँ तक कि जलेबी के लिए तो अलग से ‘जलेबी जंक्शन’ नाम की दुकान है।


जब भी कभी आपको लंदन में रहते हुए भारतीय सामान खरीदना हो, भारतीय खाना खाना हो, अपने चारों तरफ हिंदुस्तान देखना हो, भारतीय नाम और किसी हद तक ट्रैफिक की अव्यवस्था भी, हॉर्न बजाती गाड़ियां आदि-आदि तो आप किसी दिन साउथहॉल पधार सकते हैं।

आज के लिए इतना ही।
नमस्कार।

********



मेगा बस में लंदन भ्रमण!

जैसा आप जानते हैं, इन दिनों मैं अगस्त-सितंबर 2019 में हमारे दूसरे लंदन प्रवास के अनुभव शेयर कर रहा हूँ| प्रस्तुत है आज का प्रसंग| लंदन में दूसरे वर्ष में यह दूसरा आगमन है, पिछले वर्ष मैंने अपनी लंदन यात्रा पर कुछ ब्लॉग-पोस्ट लिखी थीं, वैसे भी पहली बार की बात ही कुछ और होती है। इस वर्ष फिर से मैं लंदन में हूँ, अपनी पत्नी के साथ, बेटा-बहू के पास आया हूँ और उनके साथ इस बार भी हम कुछ स्थान देखेंगे।

इस बार की यात्रा में आज दूसरा सप्ताहांत था और इस बार हमने ‘मेगा बस’ द्वारा लंदन भ्रमण किया। वैसे तो पिछले वर्ष की यात्रा के दौरान हमने एक भ्रमण कराने वाले क्रूज़ के माध्यम से लंदन की विहंगम झलक देखी थी, क्योंकि लंदन नगर थेम्स नदी के दोनो किनारों पर बसा है, या ऐसे कहें कि लंदन नगर के बीचोंबीच थेम्स नदी बहती है। लंदन की जीवन धारा है थेम्स नदी। हाँ तो जिस प्रकार हम पिछली बार शिप से लंदन में घूमे थे, और उद्घोषक हमें नदी के दोनों किनारों पर बने प्रमुख स्थानों के बारे में बताता जा रहा था, इस बार वही काम हमने बस के द्वारा किया।

लंदन का भ्रमण कराने के लिए अनेक बसें चलती हैं, उनमें हॉप ऑन-हॉप ऑफ बसें भी हैं, लेकिन उनके माध्यम से आप सीमित स्थान ही देख सकते हैं, आप स्थानों को पूरा समय देकर तसल्ली से देखना चाहते हैं तो वह विकल्प होगा, लेकिन उस हालत में पूरे स्थानों को देखने के लिए आपको काफी दिन आना होगा।

हमने यात्रा के लिए जो विकल्प चुना वह था- ‘मेगा बस’ जिसमें दो घंटे तक बस में छत पर बैठे रहकर लगातार दर्शनीय स्थानों को देखने, उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने का विकल्प था, एक डॉक्यूमेंट्री की तरह नगर का विहंगम दृश्य, अथवा ‘बर्ड्स आई व्यू’, देखना, और उसके बाद व्यक्ति यह फैसला कर सकता है कि कौन से स्थान को बाद में तसल्ली से देखना है।

‘टूरिस्ट बस’ से दो घंटे के इस ‘लंदन दर्शन’ के लिए समय और सेवा के अनुसार 5 पाउंड से लेकर 35 पाउंड तक राशि लगती है। हमारी ‘मेगा बस’ की इस सेवा के लिए 9 पाउंड प्रति व्यक्ति टिकट लगा था।


इस यात्रा के माध्यम से हमने जिन स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त की उनमें से अधिकांश को हम पिछले वर्ष की क्रूज़-यात्रा में भी देख चुके, कुछ स्थानों पर हम अलग से जा चुके थे, जैसे बकिंघम पैलेस, लंदन ब्रिज, टॉवर ब्रिज और जहाँ से हमने यात्रा प्रारंभ की- ‘लंदन आई’ आदि-आदि।

प्रमुख फर्क यह था कि क्रूज में जहाँ हम नगर के बीच, थेम्स नदी में एक सिरे से दूसरे से दूसरे सिरे तक गए थे, वहीं बस अपने प्रारंभ स्थल से लेकर कभी कुछ दूर चलकर पुल पर होकर नदी के दूसरे किनारे पर चली जाती थी और फिर कुछ दूर चलने के बाद नदी के पहले किनारे पर फिर से वापस आ जाती थी। क्योंकि लंदन के सभी प्रमुख स्थान नदी के दोनों किनारों पर स्थित हैं।

आज की इस यात्रा में हमने जिन स्थानों को कवर किया, वे तो लगभग 50 हैं, उनमें से कुछ जो याद आ रहे हैं, वे हैं- टॉवर ऑफ लंदन, हाउसेज़ ऑफ पार्लियामेंट, वेस्टमिंस्टर पैलेस, बकिंघम पैलेस, पिकेडिली सर्कस, हाइड पार्क कॉर्नर, काउंटी हॉल, लंदन आइ, सेंट पॉल कैथेड्रल, टॉवर ब्रिज आदि-आदि।

आप लंदन आते हैं तो यहाँ की विहंगम जानकारी लेने के लिए यह यात्रा अत्यंत उपयुक्त है, वैसे ही क्रूज़ का विकल्प भी है, बाद में आप अलग-अलग स्थानों को विस्तार से देखने के लिए वहाँ अलग-अलग जाने की योजना बना सकते हैं।

हाँ तो बस द्वारा इस यात्रा के बाद हम ऑक्स्फोर्ड स्ट्रीट गए जिसको लंदन का चांदनी चौक कहा जाता है, शॉपिंग के लिए बहुत वाजिब जगह है। यहाँ हमने कुछ खरीदारी भी की और भोजन किया, जहाँ सभी प्रकार के भारतीय विकल्प उपलब्ध हैं।

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार।


********

हाइड पार्क लंदन!

जैसा कि आप जानते हैं कि फिर से मैं वर्ष 2019 अगस्त-सितंबर के अपने दूसरे लंदन प्रवास के अनुभव शेयर कर रहा हूँ| अब प्रस्तुत है अगले भ्रमण का ब्यौरा|

रविवार का दिन, सो मौका था कि परिवार के साथ कोई स्थान देखने जाएं लंदन में। आज बच्चों ने हाइड पार्क दिखाने का फैसला किया। जैसा मैंने पहले भी बताया है, हमारे घर के पास ही कैनरी व्हार्फ ट्यूब स्टेशन है। सो हमने यहाँ से ही जुबली लाइन द्वारा अपनी यात्रा प्रारंभ की, इस लाइन से हम ‘ग्रीन पार्क’ तक गए, वहाँ से पिकेडिली लाइन द्वारा ‘हाइड पार्क कॉर्नर’ तक गए, जिसके बगल में ही हाइड पार्क बहुत लंबे-चौड़े क्षेत्र में फैला है।

लंदन में रहें तो किसी दिन ‘हाइड पार्क’ देखना तो बनता ही है। इस विशाल पार्क में अनेक स्मारक, मूर्तियां, जीव-जंतु, फाउंटेन, विशाल झील जिसमें रंग-बिरंगी नावें तैरती हैं और बोटिंग का एक अतिरिक्त आकर्षण तो है ही! ‘रोज़ गार्डन’ भी यहाँ का एक बड़ा आकर्षण है, जहाँ आपको अनेक किस्म के गुलाब के फूल देखने को मिल जाएंगे।

यहाँ की झील में जहाँ अनेक बत्तखें, सारस आदि हैं जो दर्शकों के हाथों से आहार पाने के लिए बहुत पास आ जाते हैं, कबूतर भी डरते नहीं लगते। यहाँ गिलहरियां भी कुछ बड़े आकार की और कुछ हद तक निडर सी लगीं। खाने के लिए उनके बीच भाग-दौड़ और युद्ध होते भी देखा।

हाइड पार्क में अनेक आयोजन होते रहते हैं, आज भी एक संगीत का आयोजन हो रहा था, बहुत से फेस्टिवल होते हैं। एक स्पीकर्स कॉर्नर भी है, जहाँ विश्व के अनेक वक्ता समय-समय पर लोगों को संबोधित करते हैं।

इस प्रकार हमने ‘हाइड पार्क’ भ्रमण का आनंद लिया और उसके बाद दूसरे रूट से लौटने का फैसला किया। हम बस पकड़ने के लिए दूसरी तरफ से निकले, क्योंकि जैसा मैंने बताया यह पार्क विशाल क्षेत्र में फैला है।

यहाँ मैं एक सावधानी की आवश्यकता की ओर इशारा कर रहा हूँ। इस भ्रमण पर मैं और मेरी पत्नी, मेरे बेटे और बहू के साथ गए थे। पार्क से बाहर निकलते समय मेरी पत्नी ने मेरी बहू को बताया कि तुम्हारे कंधे से लटके पर्स की ‘चेन’ खुली हुई है, उसने बंद की, कुछ देर उसे झटका महसूस हुआ, उसने देखा कि एक युवक जो एक लड़की के साथ चल रहा था, उसने पर्स की चेन खोल दी थी, संभव है पहली बार भी उसने ही ऐसा किया हो। उसको डांटा तो वो बहाने बनाता हुआ आगे निकल गया, लेकिन गनीमत ये है कि वह कुछ नुक़सान नहीं कर पाया था।
सो ऐसी गलतफहमी में न रहें कि यह भद्रजनों का इलाका है और पूरी तरह सावधान रहें।

वहाँ से हम बस द्वारा विक्टोरिया क्षेत्र में गए, जहाँ से लंदन के काफी इलाकों के लिए बसें मिलती हैं, यहाँ हम एक फूड-कोर्ट में गए। वहाँ पर खाने की व्यवस्था को देखकर लगा कि हम भारत में ही हैं। यहाँ हमने डोसा, चावल की थाली, रोटी थाली और ‘मोमोज़’ लिए। एकदम अपने देश जैसा खाना लगा। अगर आपको जानकारी हो तो ऐसे बहुत से रेस्टोरेंट आपको मिल जाएंगे जहाँ जाकर आप अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं।

फिर विक्टोरिया से बस पकड़कर हम ‘ग्रीन पार्क’ आ गए। इस स्टेशन के नाम से भी दिल्ली याद आ जाती है। इस स्टेशन के सामने ही ‘बकिंघम पैलेस’ है। यहाँ राज परिवार अब नहीं रहता है लेकिन रानी के जन्मदिन पर पूरा परिवार यहाँ आता है, तोपों की सलामी और अन्य आयोजन होते हैं और राज परिवार के लोग बॉल्कनी से लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हैं। पिछले वर्ष मैं उस अवसर पर वहाँ था, (पिछले महीने भी यह आयोजन हुआ था), मैंने उस समय अपने ब्लॉग में इसका वर्णन दिया था।
ग्रीन-पार्क से ट्रेन पकड़कर हम वापस कैनरी व्हार्फ स्टेशन आए, यहाँ स्टेशन से बाहर निकलते हुए मार्केट में कुछ ‘डिस्पेंसर’ लगे हैं जहाँ से आप फ्री में अपने पढ़ने के लिए 1,2,5 मिनट की साहित्यि कविता, कहानी आदि निकाल सकते हैं। मेरे हिस्से में एक कविता आई ‘एलिज़बेथ बैरेट ब्राउनिंग’ की शीर्षक है ‘हाऊ डू आई लव दी’। इस प्रकार आप यहाँ  मुफ्त में अच्छी साहित्यिक रचनाओं का आनंद ले सकते हैं|
अंत में दो लोगों की जो मूर्ति शेयर की है, वह तो कैनेरी व्हार्फ मार्केट क्षेत्र में ही लगी है|
आज के लिए इतना ही।
नमस्कार।

********