दूर ले चलो नाव- रवीन्द्रनाथ ठाकुर

आज, मैं फिर से भारत के नोबल पुरस्कार विजेता कवि गुरुदेव रवींद्र नाथ ठाकुर की एक और कविता का अनुवाद प्रस्तुत कर रहा हूँ। यह उनकी अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित जिस कविता का भावानुवाद है, उसे अनुवाद के बाद प्रस्तुत किया गया है। मैं अनुवाद के लिए अंग्रेजी में मूल कविताएं सामान्यतः ऑनलाइन उपलब्ध काव्य संकलन- ‘PoemHunter.com’ से लेता हूँ। लीजिए पहले प्रस्तुत है मेरे द्वारा किया गया उनकी कविता ‘Sail Away’ का भावानुवाद-

 

 

गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की कविता 

 

दूर ले चलो नाव

 

बहुत सुबह तुमने फुसफुसाकर कहा था, कि नौका-भ्रमण पर जाएंगे,
सिर्फ तुम और मैं, दुनिया का कोई भी प्राणी नहीं जान पाएगा
हमारी इस यात्रा के बारे में, जो किसी भी देश, किसी भी किनारे तक के लिए नहीं है|
उस तटहीन समुद्र में,
तुम्हारी मौन श्रवण वाली मुस्कान के समक्ष, मेरे गीत मधुर धुनों में ढलेंगे,
लहरों की तरह उन्मुक्त, शब्दों के बंधन से मुक्त|
क्या वह समय अभी नहीं आया है?
क्या अभी भी करने को कुछ काम बाकी हैं?
देखो, समुद्रतट पर संध्या घिर आई है
और धुँधलाते प्रकाश में, समुद्री पक्षी उड़कर अपने घरौंदों में लौट रहे हैं|
पता नहीं कि कब सारे बंधन खुल जाएँ,
और यह नौका सूर्यास्त की अंतिम प्रभा की तरह,
रात्रि के अंधकार में विलीन हो जाए?

 

-रवींद्रनाथ ठाकुर

 

और अब वह अंग्रेजी कविता, जिसके आधार मैं भावानुवाद प्रस्तुत कर रहा हूँ-

 

Sail Away

 

Early in the day it was whispered that we should sail in a boat,
only thou and I, and never a soul in the world would know of this our
pilgrimage to no country and to no end.
In that shoreless ocean,
at thy silently listening smile my songs would swell in melodies,
free as waves, free from all bondage of words.
Is the time not come yet?
Are there works still to do?
Lo, the evening has come down upon the shore
and in the fading light the seabirds come flying to their nests.
Who knows when the chains will be off,
and the boat, like the last glimmer of sunset,
vanish into the night?

 

-Rabindranath Tagore

आज के लिए इतना ही,
नमस्कार।

************

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: